top header advertisement
Home - उज्जैन << अऋणी कृषकों का फसल बीमा कराने के लिये शिविर आयोजित होंगे

अऋणी कृषकों का फसल बीमा कराने के लिये शिविर आयोजित होंगे


उज्जैन 11 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ-2023 में कृषकों का
प्रीमियम नामे कर बीमा कराने हेतु अन्तिम तिथि 16 अगस्त है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास
विभाग के उप संचालक ने जिले के अधिक से अधिक अऋणी कृषकों की अधिसूचित फसलों का फसल
बीमा कराने हेतु तहसील स्तर पर 13 से 16 अगस्त तक शिविर आयोजित करने की जानकारी दी।
जिला बैंक अधिकारी अपने स्तर से अधीनस्थ बैंकों को निर्देशित कर शिविर आयोजित तथा बीमा
करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
उज्जैन तहसील के लिये शिविर इफ्को टोकियो कार्यालय भरतपुरी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक
शाखा घट्टिया, तराना, माकड़ोन, खाचरौद, नागदा, बड़नगर, महिदपुर एवं झारड़ा में 13 अगस्त से
16 अगस्त तक प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में
सम्बन्धित तहसीलों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं सीएससी
प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Leave a reply