top header advertisement
Home - उज्जैन << बोयत को विद्युत शवदाह गृह स्थानांतरित किया

बोयत को विद्युत शवदाह गृह स्थानांतरित किया


उज्जैन: प्रभारी दरोगा वार्ड क्रमांक 04 कृष्णपाल बोयत कि विरूद्ध लोकायुक्त में प्रकरण पंजिबद्ध होने से निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा बोयत को विद्युत शवदाह गृह पर स्थानांतरित किया गया है।
 कृष्णपाल बोयत प्रभारी दरोगा वार्ड क्रमांक 04, झोन क्र. 02 नगर पालिक निगम, उज्जैन के संबंध में शिकायतकर्ता श्री अजीज पिता शक्तार, सफाई कर्मी वार्ड क्र. 04 की शिकायत पर दिनांक 05.08.2023 को ट्रेप की कार्यवाही के दौरान श्री कृष्णपाल बोयत प्रभारी दरोगा को 1,500/- रूपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथों पकड़े जाने के उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। निगम आयुक्त द्वारा संबंधित के विरुद्ध विभागीय जांच भी संस्थित की गई है।

Leave a reply