आज वार्ड 3, 4, 5, एवं 6 में जल प्रदाय नही होगा
उज्जैन: आगर रोड़ पर फोरलेन निर्माण के दौरान साहेब खेड़ी से आने वाली 350 एमएम व्यास की डी.आई. टंकी भरने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सुधार कार्य होने के कारण आज दिनांक 11 अगस्त 2023 शुक्रवार को इंदिरा नगर, कानीपुरा एवं खिलचीपुर क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 3, 4, 5 एवं 6 में जल प्रदाय नहीं होगा। आमजन को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।