आयुक्त नगरीय प्रशासन ने कहा उज्जैन में फीडबैक बेहतर निगम आयुक्त ने कहा हम प्रयासों को और बेहतर करेंगे
उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास आयुक्त श्री भरत यादव ने गुरूवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न नगरीय निकायों के कार्यो की समीक्षा के दौरान उज्जैन की प्रशंसा की।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने वीसी में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होते हुए उज्जैन नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानगारी से अवगत कराया नागरिक फीडबेक, जीरो वेस्ट इवेन्ट सहित विभिन्न बिन्दुओं पर उज्जैन की स्थिति बेहतर होने पर आयुक्त नगरीय प्रशासन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा कहा कि अब किसी भी समय सर्वेक्षण दल आपके शहर पहुंच सकता है, इसलिये सचेत रहें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि सार्वजनिक शौचालियों, मुत्रालयों, स्कूलों, कार्यालयों के साथ सड़कों, गलियों, नाले-नालियों की सफाई और स्वच्छता को लेकर उज्जैन नगर निगम बेहतर कार्य कर रही है। हमने बड़ी संख्या में जीरो वेस्ट ईवेन्ट कराए है, नवीन कचरा कलेक्शन वाहन पर्याप्त संख्या में वार्डो में तैनात किये हैं, थ्री आर गतिविधियां भी जारी हैं।
आयुक्त की अपील
वीसी के पश्चात् निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने आम नागरिकों से अपनी अपील में कहा है कि हमारा शहर उज्जैन स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है, इसकी सफलता में आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। नागरिगण नियमित सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही, कचरा पृथकीकरण, होम कम्पोस्टिंग इत्यादि करते हुए स्वचछता गतिविधियों में निगम को सहयोग करें। स्वचछता फीडबेक को जारी रखते हुए सर्वेक्षण दल आपके पास पहुंचे तो उनके प्रत्येक प्रश्न का सकारात्मक जवाब दे कर नगर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाएं।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने वीसी में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होते हुए उज्जैन नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानगारी से अवगत कराया नागरिक फीडबेक, जीरो वेस्ट इवेन्ट सहित विभिन्न बिन्दुओं पर उज्जैन की स्थिति बेहतर होने पर आयुक्त नगरीय प्रशासन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा कहा कि अब किसी भी समय सर्वेक्षण दल आपके शहर पहुंच सकता है, इसलिये सचेत रहें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि सार्वजनिक शौचालियों, मुत्रालयों, स्कूलों, कार्यालयों के साथ सड़कों, गलियों, नाले-नालियों की सफाई और स्वच्छता को लेकर उज्जैन नगर निगम बेहतर कार्य कर रही है। हमने बड़ी संख्या में जीरो वेस्ट ईवेन्ट कराए है, नवीन कचरा कलेक्शन वाहन पर्याप्त संख्या में वार्डो में तैनात किये हैं, थ्री आर गतिविधियां भी जारी हैं।
आयुक्त की अपील
वीसी के पश्चात् निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने आम नागरिकों से अपनी अपील में कहा है कि हमारा शहर उज्जैन स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है, इसकी सफलता में आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। नागरिगण नियमित सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही, कचरा पृथकीकरण, होम कम्पोस्टिंग इत्यादि करते हुए स्वचछता गतिविधियों में निगम को सहयोग करें। स्वचछता फीडबेक को जारी रखते हुए सर्वेक्षण दल आपके पास पहुंचे तो उनके प्रत्येक प्रश्न का सकारात्मक जवाब दे कर नगर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाएं।