शिप्रा नदी में डूब रहे युवक को सुरक्षाकर्मी महेश प्रजापत ने समय रहते बचा लिया गया
उज्जैन- विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु आधी रात में ही शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए पहुंच जाते हैं। स्नान करने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जाते हैं। शुक्रवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच भोपाल से परिवार के साथ आया ज्ञान नाम का युवक रामघाट आरती स्थल पर नदी में स्नान करने के लिए नदी में उतरा। स्नान के दौरान अचानक से उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। और युवक डूबने लगा, युवक को डूबता देख उसके परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया और घाट पर मौजुद सुरक्षाकर्मी ने आवाज सुनकर। नदी में छलांग दी और युवक को बचाकर बाहर निकाल लाया। सुरक्षाकर्मी महेश प्रजापत द्वारा समय रहते युवक को बचा लिया गया।