पंथपिपलई में मेरी माटी-मेरा देश अभियान आयोजित
उज्जैन 10 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में ‘‘मेरी माटी मेरा
देश’’ अभियान के अंतर्गत आज हाईस्कूल परिसर, ग्राम पंचायत पंथपिपलई, जनपद पंचायत उज्जैन
में मुख्य अतिथि डॉ.मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन की अध्यक्षता में आयोजित
किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर से श्री अजयदेव शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत
उज्जैन, श्री श्याम सुंदर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उज्जैन एवं अन्य जिला
एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक
आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा कलश
यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा शिलाफलकम् का लोकार्पण व स्मारक स्थल पर
उपस्थित नागरिकों को पंच प्रण प्रतिज्ञा की शपथ हाथ में दीपक लेकर दिलाई गई। साथ ही उपस्थित
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा वीरों का वंदन, ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया गया। स्कूल
परिसर में ही अमृत वाटिका में 75 बहुउद्देशीय पौधों का रोपण उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों
द्वारा किया गया।
‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं शासकीय अमले द्वारा
अभियान का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया।