सहकार से समृद्धि योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित
उज्जैन 10 अगस्त। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में भारत सरकार के सहकारिता
मंत्रालय के द्वारा संचालित सहकार से समृद्धि योजना के अन्तर्गत गठित की गई सहकारी विकास
समिति की आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी प्राथमिक कृषि सहकारी
संस्थाओं से कम्प्यूटराईजेशन व हार्डवेयर क्रय करने तथा आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में 172 सहकारी संस्थाओं का कम्प्यूटराईजेशन किया जाना है। कलेक्टर ने
इस कार्य में नाबार्ड से सहयोग लेने के लिये कहा है।
बैठक में उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता ने बताया कि जिले की 172 सहकारी संस्थाओं में
मॉडल बायलॉज लागू कर दिये गये हैं तथा जिले की 609 दुग्ध सहकारी समितियों का पैक्स के दायरे
में कवरेज किया जायेगा। साथ ही 20 सहकारी संस्थाओं की कॉमन सर्विस सेन्टर हेतु आईडी चालू
कर दी गई है। जिले में एलपीजी की बिक्री हेतु प्राथ्ज्ञमिक सहकारी संस्था बेरछा, घिनौदा, नान्देड़,
पानबिहार व बिछड़ौद का चयन किया गया है। इसी तरह पेट्रोल पम्प की स्थापना के लिये
पंथपिपलई, लोटिया जुनार्दा, लखेसरा व बैजनाथ का प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया है। जिले में
पांच सहकारी संस्थाओं को जन-औषधी केन्द्र स्थापित करने के लिये भी चयनित किया गया है।