top header advertisement
Home - उज्जैन << एनजीटी भोपाल बेंच के पारित आदेश के परिपालन में बैठक आयोजित

एनजीटी भोपाल बेंच के पारित आदेश के परिपालन में बैठक आयोजित


उज्जैन 10 अगस्त। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने एनजीटी भोपाल बेंच द्वारा प्रकरण
क्रमांक 25/2023 सचिन दवे विरूद्ध भारत संघ वाले मामले में पारित आदेश के परिपालन के
सम्बन्ध में आज विभिन्न जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आदेश के परिपालन के
सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट तुरन्त प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को प्रस्तुत करने के
निर्देश दिये हैं। इस मामले में आगामी 16 अगस्त को फेक्चुअल एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की
जाना है।
उल्लेखनीय है कि एनजीटी भोपाल बेंच द्वारा जारी किये गये आदेश अनुसार शिप्रा नदी के
बेड एवं जलप्रवाह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों से हो रहे प्रभाव व औद्योगिक तथा कॉलोनी निर्माण से
हो रही आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर पानी के दोहन व अनट्रीटेड वेस्ट मिलने को लेकर स्टेटस
रिपोर्ट चाही गई है। बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी
मौजूद थे।

Leave a reply