top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिये किये जा रहे कार्यों से संतुष्ट हूं यहां पर जो योजनाएं चल रही है और उनका अच्छा क्रियान्वयन हो रहा है, -अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ.अंजुबाला

जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिये किये जा रहे कार्यों से संतुष्ट हूं यहां पर जो योजनाएं चल रही है और उनका अच्छा क्रियान्वयन हो रहा है, -अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ.अंजुबाला


उज्जैन 10 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ.अंजुबाला ने आज
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उज्जैन जिले में अनुसूचित जाति विशेष के लिये चलाई जा रही
विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रसूति सहायता एवं प्रसूति कल्याण योजना,
जननी सुरक्षा योजना, संबल योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के कवरेज को लेकर
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में इस वर्ग के लिये किये जा रहे कार्यों से वे संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह से कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है, उसके
लिये वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करती हैं तथा प्रदेश में हो रहे कार्यों
को वे राष्ट्रपति के संज्ञान में आयोग द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट में लायेंगी। बैठक में अनुसूचित
जाति आयोग के संचालक श्री सुनील बाबू, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, प्रभारी जिला संयोजक श्री
अजय हिंगे एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में आयोग की सदस्य द्वारा बैंकों द्वारा संचालित की जा रही मुद्रा योजना, स्वसहायता
योजना, भगवान बिरला मुंडा योजना एवं संत रविदास योजना के बारे में जानकारी ली तथा
क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में बताया गया कि मुद्रा योजना में अब तक जिले में 56
हजार हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना से भी 47 हजार
महिलाएं लाभांवित हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जिले में 533 ग्रामों में नल जल योजना से अनुसूचित
जाति बस्तियों को लाभांवित किया गया है।

Leave a reply