महाकाल आदिवासी लोक कल्याण समिति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण उज्जैन आदिवासी समाज द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात् रैली निकाली गई
उज्जैन- महाकाल आदिवासी लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. हटेसिंह मुवेल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण उज्जैन आदिवासी समाज द्वारा बुधवार को टॉवर चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रैली निकाली गई। विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से न मनाते हुए सम्पूर्ण भारत में निवासरत आदिवासियों की संस्कृति व पहचान, जल, जंगल और जमीन के संरक्षण व संवैधानिक व्यवस्थानुसार आदिवासियों के अधिकार सुनिश्चित करने एवं आदिवासियों के साथ हो रहे घटनाओं के विरोध स्वरूप रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। महाकाल आदिवासी लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. हटेसिंह मुवेल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर जानकारी देते हुए बताया की विश्व आदिवासी दिवस पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात्् रैली निकाली गई।