स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के चलते क्षेत्र के कई गांवों में तो दोपहर के बाद ही स्कूल बंद कर दिये जाते हैं, विद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए कमरों की भी कमी हैं
खाचरोद- आष्टा विकासखंड के सिद्दीकगंज संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले नानाझिरी गांव का स्कूल गत दिवस दोपहर के 1 बजे ही बंद कर दिया गया था। सरकार भले ही शिक्षा के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने का दावा कर रही हो परंतु आदिवासी बहुल क्षेत्रों में तो आज भी स्कूलों की स्थिति खराब हैं। न तो विद्यालय भवन की स्थिति ठीक हैं और न ही शिक्षकों का आने-जाने का समय ठीक हैं। स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के चलते क्षेत्र के कई गांवों में तो दोपहर के बाद ही स्कूल बंद कर दिये जाते हैं। विद्यालयों में पढ़ाई करने के लिए कमरों की भी कमी हैं।