top header advertisement
Home - उज्जैन << गांव में दूसरी चोरी के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया गया

गांव में दूसरी चोरी के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया गया


उज्जैन- कुछ दिनों पहले चिकली गांव में किसान दुर्गेश पाटीदार के यहां पर 50 लाख रूपये से ज्यादा की चोरी की घटना हुई थी। इस चोरी की घटना को पुलिस अभी नहीं सुलझा पाई हैं। और इसी गांव में एक और चोरी की घटना सामने आई हैं। इसी गांव में रेडिमेड कपड़े की दुकान में बदमाशों ने रात को शटर का ताला तोड़कर बदमाश रेडिमेड कपड़ों के गट्ठर सहित करीब पांच लाख रुपए से अधिक का माल चुरा ले गए। गांव में हुई इस दूसरी चोरी की घटना के बाद व्यापारी और रहवासी आक्रोशित हो गए और उन्हांने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा किया और चक्काजाम समाप्त करवाया गया। समझाईश देते हुए कहा गया की जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। 

Leave a reply