13 अगस्त को नि:शुल्क न्यूरोलॉजिकल चिकित्सा शिविर
उज्जैन 08 अगस्त। लायंस क्लब उज्जयिनी द्वारा 13 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2
बजे तक सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में न्यूरोलॉजिकल विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया
गया है। सचिव श्री शिव बंसल ने बताया कि इस शिविर में गुजरात से डॉ.राकेश शाह, डॉ.मौलिक
पांचाल, डॉ.प्रतीक पारे व डॉ.सुभोरित सुभाष भौमिक द्वारा कमर दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाँडिजाइटिस,
परकिंसंस, ब्रेन ट्यूमर, कमर व रीढ़ सम्बन्धी समस्याओं का परीक्षण किया जायेगा। विस्तृत जानकारी
हेतु श्री शिव बंसल से मोबाइल नम्बर 9926589588 पर सम्पर्क किया जा सकता है।