top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागीय आईटीआई में प्रवेश हेतु ओपन राउंड प्रारंभ

संभागीय आईटीआई में प्रवेश हेतु ओपन राउंड प्रारंभ


उज्जैन 07 अगस्त। संभागीय आईटीआई उज्जैन में प्रवेश लेने हेतु ओपन राउंड प्रारंभ किया
गया है, जिसमें मध्य प्रदेश राज्य एवं बाहर के आवेदकों द्वारा प्रवेश पोर्टल पर आवेदन हेतु नवीन
रजिस्ट्रेशन या रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कर इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसाय को प्राथमिकता क्रम का
चयन करना एवं उचित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार कर चॉइस लॉक करने का 7
से 14 अगस्त तक अवसर प्रदान किया गया है। तत्पश्चात आवेदकों की कॉमन रैंक 16 अगस्त को
प्रदर्शित की जायेगी तथा 17 अगस्त शाम 5 बजे तक पोर्टल के माध्यम से त्रुटि सुधार किया जा
सकेगा और 22 अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी, जिसका प्रवेश 23 से 25 अगस्त 2023 तक पूर्ण
होगा।
प्रवेश के लिए आवेदकों को नवीन रजिस्ट्रेशन  www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर करना
होगा,पूर्व से रजिस्टर्ड आवेदक जिन्हें कोई भी संस्था या ट्रेड अलॉटमेंट नहीं हुआ उनकी पूर्व की चॉइस
फिलिंग यथावत रखी गई है तथा ऐसे आवेदक जिन्हें अलॉटमेंट हुआ परंतु उनके द्वारा प्रवेश नहीं
लिया गया ऐसे सभी आवेदकों को इस राउंड में नवीन चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य है चॉइस
फिलिंग में संशोधन परिवर्तन हेतु पोर्टल पर रुपए 50 का भुगतान कर आवेदक चॉइस फिलिंग में
परिवर्तन कर सकेंगा। अधिक जानकारी के लिए संस्था मे सम्पर्क कर सकते है।

Leave a reply