दो व्यक्ति जिला बदर
उज्जैन 08 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के
दो व्यक्तियों को निरन्तर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से एक वर्ष
के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है,
उनमें मोनू उर्फ राकेश पंजाबी पिता अशोक पंजाबी उम्र 31 वर्ष निवासी कहारवाड़ी हाल मुकाम नलिया
बाखल थाना महाकाल तथा जावेद उर्फ जाहिद पिता जब्बार शाह उम्र 20 वर्ष निवासी जूनी ताजपुर
हाल मुकाम शंकरपुर मक्सी रोड थाना पंवासा शामिल है।