सेन्ट्रल लाईटिंग निविदा हेतु प्री बिड मिटिंग 10 अगस्त को
उज्जैन: सिंधी कालोनी चौराहे से हरिफाटक आोव्हर ब्रिज तक अनुमानित लागत 5,80,49,948 की लागत से सेन्ट्रल लाईटिंग डिवाईडर बनाए जाने का कार्य नगर पालिक निगम द्वारा किया जाएगा, जिसकी निवीदा प्रक्रिया जारी है। उक्त कार्य के लिए भाग लेने वाली इच्छुक फर्मो के साथ कार्य निवीदा के संबंध में प्री बिड मिटिंग 10 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे अधीक्षण यंत्री के कक्ष में आयोजित होगी एवं ऑनलाईन तकनिकी बिड दिनांक 24.08.2023 प्रातः 11 बजे खोली जाएगी।