5 वर्षीय बालिका का अभियान मुस्कान के तहत रेस्क्यू
उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र से रविवार को एक पांच वर्षीय बालिका गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने अभियान मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए बडऩगर से बालिका को ढूंढकर परिजनों को सौंपा है। बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी गुरू प्रसाद पाराशर ने बताया कि 6 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र से एक पांच वर्षीय बालिका गुम हुई थी। परिवार के सदस्यों ने बालिका की तलाश करने के बाद 7 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना बताया था। पुलिस ने धारा 363 के तहत केस दर्ज करने के बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने सायबर सेल की मदद व आसपास के रहवासियों से पूछताछ के दौरान बालिका को ले जाने वाले व्यक्ति का सुराग मिला था। अभियान मुस्कान के तहत पुलिस टीम गठित कर बडऩगर रवाना की थी। पुलिस टीम ने आरोपी के घर से बालिका को बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्त में लिया है। वहीं बालिका को पुलिस कार्यवाही के बाद सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी पाराशर ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि बालिका का घर जूना मिल कंपाउंड में उनके घर के पास होने से बालिका का उनके घर आना-जाना रहता था। अधिकांश समय वह हमारे साथ ही रहती थी, इसलिए हम बालिका को हमारे साथ बडऩगर ले आए थे। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है। अभियान मुस्कान के तहत बालिका को सकुशल वापस लाने के लिए एसपी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में एएसपी गुरू प्रसाद पाराशर, जयंत राठौर, सीएसपी ओपी मिश्रा, टीआई नरेंद्र सिंह परिहार, एसआई नेहा जादौन, सुरेश कनेश, प्र.आ. आत्माराम, आरक्षक विनोद कुमार, अजहर, रामबाबू, आशा बर और सायबर क्राईम ब्रांच टीम की सराहनीय भूमिका रही।