उज्जैन पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों ने क्रमिक भूख हडताल के 13 वें दिन सोमवार को भी घरेलू बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी हैं
उज्जैन- उज्जैन पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों ने क्रमिक भूख हडताल के 13 वें दिन सोमवार को भी घरेलू बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर कॉलोनी के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया हैं कि बिजली की समस्या का स्थायी हल नहीं निकाला गया तो मंत्री और कलेक्टर के बंगले पर धरना प्रदर्शन किया जायेंगा। पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों और सहकारी संस्था के अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष संजय अध्यापक व हेमंत काकाणी ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो डेवलपर 10 से 15 सालों में भी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति की समस्या का निराकरण नहीं कर पाया। उसे मीटिंग में बुलाने का क्या फायदा।