टमाटर के भाव अभी भी आसमान छू रहे हैं, टमाटर महंगे होने की वजह से टमाटर नग के हिसाब से भी बेचे जा रहे हैं
उज्जैन- टमाटर के भाव अभी भी आसमान छू रहे हैं। टमाटर अभी भी 200 रूपये किलो के भाव से बिक रहा हैं। टमाटर की उपज 70 दिन में तैयार हो जाती हैं। टमाटर की उपज को साल में तीन बार लिया जा सकता हैं। उज्जैन खेती का बड़ा क्षेत्र होने से यहां का प्रमुख कार्य खेती ही हैं। देशभर में इस साल तेज गर्मी से टमाटर की उपज बिगड़ गई। इसके परिणामस्वरूप टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। 50 प्रतिशत ग्राहक महंगा टमाटर नहीं खरीद रहे हैं। टमाटर महंगा होने की वजह से टमाटर नग के हिसाब से भी बेच रहे हैं। छोटी साइज का टमाटर 10 रुपए और बड़ी साइज का टमाटर 20 रुपए का एक बेच रहे हैं।