महाकाल के पुजारियों ने OMG-2 के फिल्ममेकर्स को नोटिस भेजा
विवाद या प्रमोशन जी हां महाकाल मंदिर में ये नया विवाद आया है जिसमे अक्षय कुमार को कचोरी खरीदते दिखाने पर आपत्ति ली है महाकाल के पंडित पुरोहितो द्वारा वे बोले- ऐसे सीन स्वीकार नहीं लेकिन फिल्म बनकर तैयार है सेंसर बोरड़ की हां भी हो चुकी है अब ऐसे में फिल्म में ये नया विवाद अक्षय कुमार की मुश्किलें बड़ा सकता है जिस सीन की बात की जा रही है उसमे अक्षय कुमार कचोरी खरीदते नजर आरहे है और वे महादेव का रूप धारण किये है वही जब होटल वाला पैसे मांगता है तो वे भगवान होने का कहकर आगे निकल जाते है फिलहाल ट्रेलर के एक सीन से ये आपत्ति है तो पूरी फिल्म में और क्या क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बातयेगा लेकिन मंदिर प्रशासन के सामने शूट हुयी फिल्म में क्या सीन रेकार्ड हुआ क्या नहीं ये समझना मुश्किल है आखिर जब पमिशन दी गई थी तो क्या फिल्म को लेकर प्रशासक ने बात की थी की उसमे क्या सीन होंगे क्या नहीं फिल्म सीन शूट होने के बाद अब जब ये तैयार है तो फिर इस तरह के आरोप फिल्म को मुश्किल में डाल सकते है फिलहाल हाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) के फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें बाजार में दुकान से कचोरी खरीदते दिखाया गया है। यह भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करता है।
OMG-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। यानी इसे 18 साल से कम आयु के लोग नहीं देख पाएंगे। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं हैं।
ये नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, एक्टर अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को भेजा गया है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास ने यह नोटिस 7 अगस्त को भेजा है।