शहर के प्रत्येक झोन में बनेगा सर्वसुविधायुक्त ‘‘महापौर मैरिज गार्डन
उज्जैन प्रत्येक झोन अंतर्गत मध्यमवर्गीय परिवारों की सुविधाओं के लिए सर्वसुविधा युक्त ‘‘महापौर मैरिज गार्डन’’ बनाया जाएगा जिसमें स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य किए जाएंगे साथ ही यह गार्डन कम लागत पर ही मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए उपलब्ध होगा। यह प्रस्ताव बनाने के लिये महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निर्णय लिया गया है।
जल्द ही उज्जैन शहर के मध्यमवर्गीय परिवार के घरों में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम के लिए उन्हें महंगे मैरिज गार्डन बुक नहीं करना होंगे। सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा समस्त झोन अध्यक्षों के साथ झोन अंतर्गत आने वाले वार्डाे की समीक्षा की गई जिसमें यह विचार किया गया कि मध्यमवर्गीय परिवारों की सुविधा के लिए एक व्यवस्थित एक ऐसा मैरिज गार्डन नगर निगम द्वारा बनाया जाए जो कम लागत पर ही उपलब्ध हो सके जिससे शादी समारोह में होने वाले अनावश्यक खर्चों से बचा जा सके। इसके लिए सभी झोन अध्यक्षों द्वारा ‘‘महापौर मैरिज गार्डन’’ बनाए जाने के प्रस्ताव पर सर्व अनुमति से निर्णय लिया गया। या मैरिज गार्डन शहर के सभी झोन में बनेगा। इसका संचालन नगर निगम के पास होगा।