top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री हाटकेश्वर महादेव पारद सिद्ध शिवलिंग पर सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया

श्री हाटकेश्वर महादेव पारद सिद्ध शिवलिंग पर सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया


उज्जैन- श्री हाटकेश्वर महादेव पारद सिद्ध शिवलिंग मंदिर में रविवार को विश्व कल्याण के लिए निःशुल्क सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक का आयोजन शुरू हुआ। सावन महीने में ही पुरुषोत्तम मास का संयोग होने पर 101 पंडितों ने सुबह 8 बजे से महारुद्राभिषेक शुरू किया। श्री हाटकेश्वर महादेव पारद सिद्ध शिवलिंग मंदिर में भक्तों द्वारा अपने हाथों से भगवान को जल अर्पित किया गया। भक्तों को मंदिर से रुद्राक्ष की माला भी दी गई। श्रावण के पवित्र महिने में श्री हाटकेश्वर महादेव पारद सिद्ध शिवलिंग हाटकेश्वर विहार में रविवार को सहत्रधारा महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। भगवान शिव का बिल्व फल, नारियल पानी, आंवला, अनार, केशर, चंदन, इत्र, खस, गुलाब जल व गंगाजल से सहस्त्रधारा के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पुण्य लाभ कमाया। 

Leave a reply