पुष्पक विमान में विराजमान हुए भगवान, रंग-बिरंगे देशी-विदेशी फूलों से सजाया
उज्जैन- उज्जैन के गोलामंडी स्थित चारभुजानाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के चलते 19 वें दिन पुष्पक विमान की झांकी का निर्माण किया गया। और भगवान को फूलों से बने विमान में विराजमान किया गया। भक्तों ने इसका दर्शन लाभ लिया।