सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में सेवाओं जैसे बिजली, गैस, पेयजल, वाईफाई, सार्वजनिक वितरण आदि सेवाओं के माध्यम से लोगों तक मतदान करने का संदेश पहुंचाया जायेंगा
बड़नगर- चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तहर की पहल की जा रही हैं। इसका उद्देश्य यह हैं कि कोई भी मतदाता मतदान करने से ना रह जायें। निर्वाचन विभाग द्वारा सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में सेवाओं जैसे बिजली, गैस, पेयजल, वाईफाई, सार्वजनिक वितरण आदि सेवाओं के जरिए आम लोगों तक मतदान करने का संदेश पहुंचाया जाएगा। जिसमें विभागों के जारी होने वाले उपभोक्ताओं के बिलों सहित वेबसाइट एवं लेटर पेड पर मतदाता जागरूकता संदेश प्रिंट किए जाएंगे। इस संदेश के माध्यम से लोगो तक मतदान करने का संदेश पहुंचाया जायेंगा। ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें।