दशहरा मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने का कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं, नए स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
उज्जैन- दशहरा मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए इसका नवंबर 2022 में भूमिपूजन किया गया था। दशहरा मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए इसकी समय सीमा भी तय की गई थी। इसी ध्यान रखते हुए इसका कार्य जल्द पूरा हो जायेंगा। अन्य कारणों की वजह से जनवरी के बाद कार्य शुरू हुआ और रिकॉर्ड टाइम में ही कार्य को पूरा कर लिया गया। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भी नए स्टेडियम में ही होगा। बारिश के दिनों में पानी जमा न हो इसका ध्यान रखते हुए, पानी किनारे बनी नालियों से निकल जाएगा। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसका ध्यान रखते हुए कार्य को किया जा रहा हैं।