top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर के बीचोंबीच दशहरा मैदान स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो गया है

शहर के बीचोंबीच दशहरा मैदान स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो गया है


शहर के बीचोंबीच दशहरा मैदान स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो गया है। खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह यहीं पर होता है। इससे पहले स्टेडियम के काम को पूरा करने का टारगेट तय किया था। अभी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा हो गया है। मौसम खुलते ही रंगरोगन भी पूरा कर दिया जाएगा। स्टेडियम में 600 लोग एक साथ बैठकर बड़े आयोजनों का हिस्सा बन पाएंगे।

10 नवंबर 2022 को दशहरा मैदान को स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए भूमिपूजन किया गया। इसकी टाइमलाइन 12 माह थी लेकिन 15 अगस्त के चलते इसे जल्दी पूरा करने का निर्णय लिया गया। लोगों की आपत्तियों के निराकरण में ही तीन माह निकल गए। फरवरी में काम शुरू हुआ और 6 माह के रिकॉर्ड टाइम में ही इसे पूरा कर लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह नए स्टेडियम में ही होगा। मैदान की लेवलिंग भी की जा रही है, ताकि बारिश के दिनों में पानी जमा न हो, पानी किनारे बनी नालियों से निकल जाएगा। प्रोजेक्ट के सेकंड फेस में ग्राउंड के चारों ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a reply