पथ विक्रेताओं के व्यवसायिक उत्थान हेतु ऋण प्रदान किया जा रहा है
उज्जैन: पथ विक्रेताओं के व्यवसायिक उत्थान हेतु शासन योजना अन्तर्गत पथ पर विक्रय करने वाले व्यवसायियों को ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस हेतु निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त द्वारा सहायक राजस्व निरीक्षक, बाजार वसूलीकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन कम से कम 20-20 पथ व्यवसायियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें शासन योजना अनुसार ऋण का लाभ लेने हेतु आगर रोड़ स्थित निगम मुख्यालय में कक्ष क्रमांक 114 व 214 में सम्पर्क करने हेतु सूचित करे एवं सूची तैयार करे ताकि उन्हे शासक की योजना का लाभ दिलवाया जा सके।