top header advertisement
Home - उज्जैन << नागरिक अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने के अवसर का लाभ लें

नागरिक अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने के अवसर का लाभ लें


उज्जैन: ऐसे नागरिक जिनके नल कनेक्शन अवैध है वे उन्हे वैध कराने की प्रक्रिया प्रचलित है। पीएचई अमले द्वारा वार्डवार मुहिम चलाते हुए अवैध नल कनेक्शनों को वैध किया जा रहा है साथ ही चमुण्डा माता स्थित पीएचई कार्यालय पर भी नागरिक अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध कराने की प्रक्रिया कर सकते है।
 महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा ने अपील की है कि पीएचई विभाग द्वारा शहर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के लिय जो अभियान चलाया जा रहा है उससे लाभांवित हों। वार्डवार पीएचई अमले द्वारा अवैध नल कनेक्शनों की तलाश करते हुए अवैध कनेक्शनधारी से नल कनेक्शन वैध कराने की प्रक्रिया करते हुए निर्धारित शुल्क वसूल कर कनेक्शन वैध किए जा रहे हैं। साथ ही जो कनेक्शनधारी द्वारा एक मुश्त शुल्क ना दे सकें उनकी डायरी तैयार की जाकर उस पर अवैध कनेक्शन की सील लगाई जा कर उपभोक्ता को दी जा रही है और उन्हें किश्तों में राशि जमा करने हेतु अवसर दिया जा रहा है जब अवैध कनेक्शनधारी सम्पूर्ण राशि जमा करा दें तब उनका कनेक्शन वैध कर दिया जाएगा।

Leave a reply