top header advertisement
Home - उज्जैन << आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटना होेने पर अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज होगा: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह पशु गैंग का दिनवार रोस्टर निर्धारित करें

आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटना होेने पर अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज होगा: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह पशु गैंग का दिनवार रोस्टर निर्धारित करें


उज्जैन: आवारा मवेशीयों की बढ़ती संख्या को ले कर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सख्त लेहजे में सम्बंधित अधिकारियों को सचते करते हुए निर्देशित किया है कि अब मुझे तत्काल समाधानकारक कार्यवाही अपेक्षित है।
 शुक्रवार को आयोजित एक विशेष बैठक में निमग आयुक्त ने इस विषय पर उपायुक्त स्वास्थ्य, स्वास्थ्य अधिकारीगण, भवन अधिकारी और भवन निरीक्षणगण से चर्चा करते हुए अब तक की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन चाहा।
 निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि आवारा मवेशियों की समस्या के समाधान का दायित्व संयुक्त रूप से झोनल स्वास्थ्य अधिकारी, भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक का है। यह पदाधिकारी संयुक्त अभियान चला कर ऐसी प्रभावी कार्यवाही करें जिससे कि समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
 मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशु पालकों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही की जाए। निगम के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पशु पालकों के पशु बाड़ों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
रोस्टर बनाएं
   निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि निगम में 3 पशु गैंग कार्यरत हैं। इनका झोनवार वार्डवार, दिनवार रोस्टर तैयार करें कि किस दिन किस गैंग को किस वार्ड में कार्यवाही करना है। इस रोस्टरर का सख्ती से पालन किया जाए।
अधिकारी अभियुक्त
 स्पष्ट निर्देशों के पश्चात भी जो अधिकारी आवारा मवेशियों की समस्या के विरूद्ध सख्त कार्यवाही नहीं करते और उनकी लापरवाही के चलते आवारा मवेशीयों के कारण कहीं कोई दुर्घटना होती है तो सम्बंधित पशु पालक के साथ ही सम्बंधित झोन के सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी को भी सहअभियुक्त माना जाकर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त की अपील
 निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा है कि यह जन सुरक्षा से जुड़ा विषय है। मवेशियों को आवारा सड़कों, गलियों, बाजारों में छोड़ देना जहां एक ओर पशुओं के साथ भी अन्याय और अत्याचार है वहीं दूसरी ओर इससे आम नागरिकों की जान माल के लिये भी निरंतर खतरा बना रहता है। विशेष कर वृद्धजन, महिलाओं और बच्चों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
 शहर के आम नागरिकों से अपील है कि वे समस्या के समाधान में निगम को यथोचित  सहयोग प्रदान करें। पशु पालकों को अपने स्तर पर भी समझाईश दें तथा पशुओं को आवारा छोड़ने के विरूद्ध निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही में सकारात्मक वातावरण निर्मित करते हुए इस समस्या के स्थाई समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Leave a reply