top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक अदालत अन्तर्गत टेक्स में छूट का लाभ लें: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह

लोक अदालत अन्तर्गत टेक्स में छूट का लाभ लें: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह


उज्जैन: आगामी 9 सितम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित हो रही है। इस अवसर पर सम्पत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों को विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। करदाता लाभान्वित हों।
          निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने इस सम्बंध में समस्त झोन कार्यलयों में समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। आपने निर्देशित किया है कि झोनल सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी अपने अमले के साथ समस्त भवन, भूस्वामियों तक लोक अदालत के प्रावधानों को पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। इसीके साथ ही बकायादारों को    बिल इत्यादि भी तत्काल जारी करंे ताकि अधिकाधिक करदाताओं को लोक अदालत का लाभ मिल सके।
  निगम आयुक्त ने समस्त भवन भूस्वामियों से भी अपील की है कि वे अभी से स्वयं को तैयार करें झोन कार्यालय में पधार कर अपने बकाया कर की जानकारी प्राप्त करें और आगामी लोक अदालत से लाभान्वित होकर अपना बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर जमा कराएं।

Leave a reply