top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर से रैली निकालकर विद्यार्थी कलेक्टोरेट पहुंचे और विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर से रैली निकालकर विद्यार्थी कलेक्टोरेट पहुंचे और विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा


उज्जैन- ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर से रैली के रूप में विद्यार्थी कलेक्टोरेट पहुंचे और विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन में यह शिकायत की गई कि छात्रावास में खाने का कोई मैन्यू ही नहीं हैं। छात्रों को अच्छा खाना भी नहीं दिया जाता हैं। हर रोज नाश्ते में एक ही चीज दी हैं। केवल नास्ते में पोहे ही दिए जाते हैं। एक ही तरह के नास्ते से बच्चों के पेट खराब हो जाते हैं। छात्रों को खाने में बासी दाल भी खिला दी जाती हैं। कर्मचारियों द्वारा बच्चों से दुर्व्यवहार किया जाता हैं। कर्मचारी बच्चों को मारते भी हैं। अधीक्षक भी हमारी कोई बात नहीं सुनते। छात्रावास में आरओ भी नहीं लगा हैं। प्राचार्य द्वारा बच्चों को छोटी-छोटी गलतियों पर टीसी देने की धमकी दी जाती हैं। अधिकारियों ने बच्चों को प्रशासनिक संकुल के हॉल में बैठाकर चर्चा की और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया हैं।

Leave a reply