top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेम प्रसंग के चलते नदी में कुदे युवक का शव 48 घंटे बाद एक किमी दूर स्टॉप डेम में फंसा हुआ मिला

प्रेम प्रसंग के चलते नदी में कुदे युवक का शव 48 घंटे बाद एक किमी दूर स्टॉप डेम में फंसा हुआ मिला


उज्जैन- बुधवार की रात को शिप्रा नदी में एक युवक के कूदने की सूचना मिली थी। युवक के परिजनों द्वारा गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। यश सिसौदिया नामक युवक ने नृसिंह घाट पुल पर से शिप्रा नदी में छलाग लगा दी थी। गोताखोरो द्वारा यश की खोज की जा रही थी। 24 वर्षीय यश का शव 36 घंटे के बाद एक किलोमीटर दूर स्टॉप डेम में फंसा हुआ मिला। बारिश के मौसम के चलते नदी में जलस्तर बढ़ा होने के साथ तेज बहाव के चलते युवक इतनी दूर बह कर चला गया था। शुक्रवार सुबह युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यश की बहनों ने आरोप लगाया हैं कि उसका भाई और उसका दोस्त दोनों एक ही लड़की से प्रेम करते थे। इसी त्रिकोणीय प्रेम के झगड़े में उसके भाई की जान चली गई । यश की बहनों का कहना हैं कि ये खुदखुशी नहीं बल्कि एक हत्या हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a reply