top header advertisement
Home - उज्जैन << खुले मंच से विधायक की पार्टी को चुनौती भरी धमकी....

खुले मंच से विधायक की पार्टी को चुनौती भरी धमकी....


संस्कार,अनुशासन,संगठन,परंपरा जैसे गुणों पर चलने वाली पार्टी के विधायक के ये बोल बच्चन कहीं पार्टी को गर्त में ना ले जाएं.....

शुक्रवार को किसान सम्मेलन में अपने बाहुबल के नशे में चूर विधायक संभाग प्रभारी के मंच पर मौजूद होने के बाद भी धमकी दे गए....

अब पार्टी से बड़े और बाहुबली होते ऐसे बहादुर नेताओं के सामने पार्टी संगठन घुटने टेकता है या फिर कुछ और करता है....

ये तो समय के गर्भ में है लेकिन इतना जरूर है इस गरूर पर पार्टी में मंथन जरूर होने लगा है....

क्योंकि अगर ऐसे हर दूसरा नेता अपनी बात मनवाने के लिए धौंस डपट धमकी देने लगेगा तो पार्टी के संस्कार और सिद्धान्तों का क्या होगा....

Leave a reply