लोकायुक्त ने दबोचा रिश्वतखोर दरोगा
उज्जैन लोकायुक्त ने नगर निगम के दरोगा कृष्णपाल बोयत को 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
सफाई मित्र अजीज सत्तार हेला द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए अग्रिम लेने पर 39000 का चेक देने के बदले 1500 की रिश्वतमांगी थी आरोपी ने
लोकायुक्त ने जींस की पेंट से रिश्वत के 1500 जप्त कर जींस की पेंट भी उतरवाकर जप्त की