गैर राजनीतिक रूप से पदयात्रा करने वाले संयोजक बसंत मालपानी का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की और से स्वागत किया गया
नागदा- नागदा को जिला बनाने की घोषणा के बाद नागदा को जिला बनाने को लेकर दावे और आपत्ति का गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्वागत का दौर भी जारी हैं। गैर राजनीतिक रूप से पदयात्रा करने वाले संयोजक बसंत मालपानी का कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की और से स्वागत किया गया। उनके निवास पर पहुंचकर शहर अध्यक्ष मोहम्मद अली सैलानी, कमलनाथ सद्भावना विचार मंच जिलाध्यक्ष नसीरुद्दीन शेख, रिजवान अली, शाहिद मेव, सोहराब मिर्जा, फारूख खान, जाहिद मेव, हैदर काजी आदि ने बसंत मालपानी का पगड़ी बांधकर और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया।