top header advertisement
Home - उज्जैन << भाटीसुड़ा और भीलसुड़ा के प्राथमिक विद्यालय भवन की हालत खस्ता हो रही हैं, टपकती छत में हो रही पढ़ाई

भाटीसुड़ा और भीलसुड़ा के प्राथमिक विद्यालय भवन की हालत खस्ता हो रही हैं, टपकती छत में हो रही पढ़ाई


नागदा- ग्रामीण क्षेत्रां में प्राथमिक विद्यालय भवन की हालत खस्ता हो रही हैं। कहीं पर भवन की हालत जर्जर हैं तो कहीं पर विद्यालय भवन की छत से पानी टपक रहा हैं। दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित जानकारी दे दी गई हैं। पत्र मिलने के बाद भाटीसुड़ा प्राथमिक विद्यालय के भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया हैं। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं अतिरिक्त तीन कक्षों में संचालित की जा रहीं हैं। भीलसुड़ा में छत टपकने पर प्रधान अध्यापक ने जुगाड़ लगाया और छत में छेद कर पाइप लगा दिया। इससे छत पर जमा पानी बाहर निकल जाता हैं। पानी बाहर निकल जाने से कक्षा में पढ़ रहे बच्चो को पढ़ने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ता हैं। भाटीसुड़ा और भीलसुड़ा विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों ने बताया की भवन की मरम्मत के लिए 2 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत हुई हैं। 

Leave a reply