top header advertisement
Home - उज्जैन << कथावाचक मुरारी बापू अपने भक्तों के साथ विशेष ट्रेन से यात्रा कर 12 ज्योतिर्लिंग स्थित रामकथा सुना रहे हैं, यात्रा शनिवार को उज्जैन पहुंची

कथावाचक मुरारी बापू अपने भक्तों के साथ विशेष ट्रेन से यात्रा कर 12 ज्योतिर्लिंग स्थित रामकथा सुना रहे हैं, यात्रा शनिवार को उज्जैन पहुंची


उज्जैन- कथावाचक मुरारी बापू अपने भक्तों के साथ विशेष ट्रेन से यात्रा कर 12 ज्योतिर्लिंग स्थित रामकथा सुना रहे हैं। यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। ऋषिकेश से शुरू हुई यात्रा शनिवार को उज्जैन पहुंची। यहां स्टेशन पर बापू का जोरदार स्वागत किया गया। महाकाल मंदिर के पास सरस्वती स्कूल में सुबह 10ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक एक दिन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जायेंगा। देश में पहली बार मुरारी बापू 12 ज्योतिर्लिंगों में एक साथ रामकथा सुना रहे हैं। यात्रा में दो रेल गाड़ियां कैलाश और चित्रकूट शामिल हैं। दोनों ट्रेन 1000 से ज्यादा यात्रियों के साथ 10 से 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगी। यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंगों के अलावा जगन्नाथ पुरी, द्वारकापुरी और तिरुपति बालाजी धाम को भी जोड़ेंगी। रामकथा वाचक मोरारी बापू की यह यात्रा विशेष ट्रेन से ऋषिकेश से शुरू हुई थी। विश्वनाथ, मलिक्कार्जुन, बैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वरम, भीमाशंकर, ओंकारेश्वर, घृष्णेश्वर, त्रयंबकेश्वर, महाकालेश्वर और सोमनाथ ज्योर्तिलिगों तक जाएंगी। 

Leave a reply