किसान अब करा सकेंगे 16 अगस्त तक फसल बीमा
उज्जैन 04 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2023 हेतु योजना के
क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी भोपाल का चयन
किया गया है। शासन द्वारा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब फसल
बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। किसानों से अनुरोध है कि जिस बैंक से आपका किसान
क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी अद्यतन
करायें। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है, कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही
अपने पास की बैंक शाखा जैसे- सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक एवं नजदीकी
कॉमन सर्विस सेंटर (सी.एस.सी.) पर जायें। फसल बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज ले जाकर फार्म जमा
करायें। फसल बीमा करने हेतु निम्नानुसार दस्तावेज लेकर जायें:-
1. बीमा प्रस्ताव पत्र।
2. भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी।
3. बोवनी का प्रमाण-पत्र संबंधित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें।
4. आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक।
5. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।