top header advertisement
Home - उज्जैन << सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु आरबीएसके मोबाइल वाहन को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु आरबीएसके मोबाइल वाहन को किया गया हरी झंडी दिखाकर रवाना


उज्जैन 04 अगस्त। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-
जागरूकता हेतु जिला स्तर पर संचालित आर.बी.एस.के. मोबाइल वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आर.बी.एस.के.
मोबाइल वाहन ऑडियो जिंगल के द्वारा सम्पूर्ण उज्जैन शहर के 54 वार्डो मे मिशन इन्द्रधनुष
अभियान का प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर आर.बी.एस.के. जिला नोडल अधिकारी डॉ.रौनक
एल्ची, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रतनसिंह जामले, श्रीमती विनीशा सोलंकी डी.ई.आई.एम. सहित
विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार उज्जैन के समस्त विकासखण्डों में संचालित
आर.बी.एस.के. मोबाइल वाहनों द्वारा भी ऑडियो जिंगल द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 7 से 12
अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर व 9 से 14 अक्टूबर को (कुल 7 कार्य दिवसों रविवार
अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर) किया जायेगा। भारत शासन के निर्देशानुसार
नियमित टीकाकरण के लिये यूविन पोर्टल विकसित किया गया है आगामी मिशन इन्द्रधनुष 5.0 माह
अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर का संचालन भी यूविन पोर्टल पर ही किया जायेगा।

Leave a reply