top header advertisement
Home - उज्जैन << चरक भवन में मनाया गया स्तनपान सप्ताह

चरक भवन में मनाया गया स्तनपान सप्ताह


उज्जैन 04 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि
प्रतिवर्ष एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसी अवसर पर
गुरूवार 3 अगस्त को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में स्तनपान सप्ताह मनाया गया।
डॉ.आयुषी चौहान एवं पोषण सलाहकार श्रीमती सोनल ठाकुर द्वारा उपस्थित महिलाओं को
शिशु को स्तनपान कराने संबंधी फायदे बताये गये। महिलाओं को बताया कि जन्म के तुरन्त बाद
स्तनपान करना चाहिए, जो बच्चे को बीमारियों से लड़ने मे सहायता करता है। मां का प्रथम दूध
अमृत के समान है। प्रसव होने पर एक घंटे के भीतर बच्चे को स्तनपान अवश्य करवायें। साथ ही
अपने परिचित एवं संबंधियों तक इस संदेश को पहुंचायें। प्रथम छह माह तक केवल मां का दूध ही
बच्चे के लिये पर्याप्त है। उसे कुछ ऊपर से नहीं देना है जैसे- शहद, घुट्टी, चाय आदि। छह माह बाद
चूंकि बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये अधिक पोषण आहार की आवश्यकता होती है।
इसलिये उसे मां के दूध के साथ-साथ अतिरिक्त पोषण आहार भी देना है। लगभग दो वर्ष बच्चे को
मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिये। मां का दूध बच्चे को एजर्ली, दमा, दस्तरोग सहित अनेक
बीमारियों से बचाता है। मां के दूध में उपलब्ध तत्वों द्वारा बीमारियों से बच्चे की रक्षा भी की जाती
है।

Leave a reply