उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम जमालपुरा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया और बहनों से राखी बंधवाई
उज्जैन 04 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के
ग्राम जमालपुरा से ग्राम मगरिया की ओर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन
किया। निर्माण कार्य सात लाख रुपये की लागत से होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री
शोभाराम मालवीय, श्री रामचंद्र काका, श्री वीरेंद्र आंजना, श्री बहादुर सिंह आंजना, श्री जयराम पाटीदार,
श्री दीपक चौधरी आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री को ग्रामीणजनों ने बैण्ड-बाजे के
साथ भूमि पूजन स्थल तक ले जाया गया। भूमि पूजन के पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने
ग्रामीण बहनों से तिलक लगवाकर राखी बंधवाई और उन्हें श्रावण मास में आने वाले पावन पर्व
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बहनों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना ईश्वर से की।
उन्होंने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता तो अटूट है, पर धर्म के भाई एवं धर्म की बहन का बंधन भी
कम नहीं है। हमारी संस्कृति आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हरेक के जीवन में निश्चित ही बदलाव आता
है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के
अन्तर्गत बहनों के खाते में राशि डाल रहे हैं। इस पर बहनों ने एक स्वर में हाथ खड़े कर कहा कि
उनके खाते में पैसा आ गया है और वे प्रसन्न हैं।