top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वस्थ युवा देश की सशक्त मिसाईल

स्वस्थ युवा देश की सशक्त मिसाईल


नगर पालिक निगम के विशेष सहयोग से तरण ताल परिसर में संचालित स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र प्रेस क्लब के प्रथम तल पर आधुनिक व्यायाम केंद्र के रूप स्थानांतरित किया गया  नवीन साज सज्जा एवम आधुनिक व्यायाम उपकरणों से युक्त महिला /पुरुष व्यायाम केंद्र स्वस्थ संसार जिम का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया... अध्यक्षता निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की.. विशेष अतिथि विधायक श्री पारस जैन, सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तोड़ा, श्री इकबाल सिंह गाँधी , प्रकाश शर्मा , रामेश्वर दुबे, शिवेंद्र तिवारी , अतिन तिवारी, समीर व्यास, अर्जुन पंडित, मेहबूब खान के रूप में मंच पर शोभाय मान थे. .अतिथि द्वारा फीता खोलकर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर जिम का शुभारंभ किया गया.. इस अवसर पर मलखंब के राष्ट्रीय खिलाडी इंद्रजीत नागर का एकलव्य अवार्ड के चयन होने पर विशिष्ट खेल अभिनंदन किया गया... अतिथि स्वागत प्रेम सिंह यादव, गजेंद्र मेहता, जितेंद्र सिंह कुशवाह, अमित कनोजिया, राजेश भारती द्वारा किया गया... स्वागत उद्बोधन सुश्री तनु दुबे ने दिया... सूत्रधार शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके थे .. इस अवसर डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वस्थ युवा देश की सशक्त मिसाईल है.. पहलवान वो नही जो दूसरों को पछाडे दे.. पहलवान तो वो जो अपने गुस्से को पछाड़ दे..अध्यक्षीय प्रेरणा आसन्दी से मेयर मुकेश टटवाल ने कहा कि युवा देश के पॉवर हाउस है.. बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में उज्जैन की अपनी विशिष्ट पहचान है.. निगम द्वारा शीघ्र आधुनिक स्विमिंग पुल की सौगात शहर को प्रदान की जाएगी.. अतिथि स्वागत जिम की महिला सदस्य स्नेहा असरानी, हेमा व्यास, प्रियंका सोलकी, नेहा यादव, पूनम जैन, साक्षी सांखला, अलका शर्मा, कृति शर्मा, श्वेता कुरेल ने किया... जिम निर्माण में सहयोग कर्ता अनिल चावंड, हरीश तुराय, हिमांशु धनोतिया, अर्थ वर्मा, नितिन मरमट, वीरेंद्र चौधरी, शिवम भाटिया का सम्मान अतिथि द्वारा किया गया.. डॉ. मोहन यादव एवम पारस जैन ने आधुनिक मशीनों पर व्यायाम किया...

Leave a reply