नदी में डूबे युवक 33 घंटे बाद मिला शव
उज्जैन:बुधवार रात नृसिंह घाट के पुल से नदी में छलांग लगाने वाला युवक 33 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे सुनहरी घाट के बड़े पुल के नीचे स्टाप डेम में फंसा मिला। पुलिस और होमगार्ड जवानों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मौत की पुष्टि की। पानी के तेज बहाव के कारण नृसिंह घाट से बहतेे हुए वो बड़े पुल तक पहुंच गया था। जबकि गुरुवार को दिनभर उसकी खोजबीन रामघाट की छोटी रपट तक की जा रही थी। उसकी जेब से पुलिस ने मोबाइल फोन और बाइक की चाबी बरामद की है। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों की जाच की जा रही है।शिप्रा नदी से युवक का शव मिला है मर्ग पंजीबद्ध कर मामले में हर दृष्टि से विवेचना की जाएगी। -गगन बादल, टीआई जीवाजीगंज