65 वर्ष से अधिक उम्र केे दम्पत्ती को तीर्थ दर्शन यात्रा में रहेगी एक सहायक की पात्रता
शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी जितेन्द्र कुवाल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अन्तर्गत जगन्नाथपुरी, हरिद्वार, अमृतसर, द्वारकापुरी धार्मिक यात्रा के लिए पात्र नागरिक आवेदन करें एवं योजना का लाभ प्राप्त करे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा अन्तर्गत इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक दम्पत्ती के साथ यात्रा कर सकते है तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक दम्पत्ती अपने साथ एक सहायक ले जाने की पात्रता रखते है। 60 प्रतिशत दिव्यांग के लिये उम्र का कोई बंधन नहीं है। दिव्यांग आवेदक अपने साथ एक सहायक ले जा सकता है। सहायक शारीरिक रूप से सक्षम हों।
द्वारकापुरी तीर्थ यात्रा 14 सितम्बर को प्रस्थान कर 19 सितम्बर को वापसी रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितम्बर दोपहर ३ बजे तक है। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दो प्रतियों में नगर पालिक निगम के कार्यालय नगर शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के कक्ष क्रमांक 214 में जमा करा सकते हैं।