top header advertisement
Home - उज्जैन << यश सिसौदिया 23 साल निवासी जवाहरनगर बुधवार रात से गायब है

यश सिसौदिया 23 साल निवासी जवाहरनगर बुधवार रात से गायब है


माधव क्लब रोड स्थित दवा बाजार की मेडिकल फर्म पर काम करने वाला यश सिसौदिया 23 साल निवासी जवाहरनगर बुधवार रात से गायब है। नीलगंगा थाने में परिजनों ने गुम रिपोर्ट की हुई है, वहीं यश की बाइक महाकाल ​थाना क्षेत्र में नृसिंह घाट पुल पर मिली। इसके बाद से ही नदी में छलांग लगाने की आशंका में रेस्क्यू टीम सर्चिंग कर रही है।

हालांकि गुरुवार शाम तक लगभग 12 घंटे तक गोताखोर, मोटर बोट व अन्य संसाधनों से रेस्क्यू टीम ने युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। यह बात सामने आई है कि युवक प्रेम प्रसंग के चलते चार-पांच दिनों से डिप्रेशन में ​था तथा युवती ने ही यश के एक दोस्त को फोन कर रात को यह बताया था कि देखो वह कुछ कर लेगा।

नानाखेड़ा के जवाहरनगर निवासी यश पिता श्यामसुंदर सिसौदिया को लेकर घर वाले बुधवार रात से परेशान है। यश दवा बाजार की छाजेड़ एजेंसी पर काम करता है व रात 8 बजे तक वह घर पहुंच जाता था लेकिन जब बुधवार को वह घर नहीं पहुंचा तो बहन ने उसे काफी फोन लगाए। इसके बाद उसके दोस्तों से संपर्क किया। इस बीच घबराए परिजन नीलगंगा थाने पहुंचे व उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

रात करीब 10 बजे यश की बाइक नृसिंह घाट पर मिली। इसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि यश नदी में कूद गया। महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने कहा कि कोई प्रत्यक्षदर्शी अभी तक नहीं आया है, जिसने युवक को कूदते हुए देखा हो। वहीं नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील के मुताबिक प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है पर युवक का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। होमगार्ड विभाग के कमांडेंट संतोषकुमार जाट ने बताया रेस्क्यू टीम को नदी में सर्चिंग के लिए जुटाया है। नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है।

Leave a reply