अतिरिक्त पेट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन और सोलर प्लांट प्रस्तावित करें
उज्जैन: निगम की ओर से संचालित पेट्रोल पम्प की सफलता के पश्चात् एक और पेट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन तथा सोलर प्लांट स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जाए। इस हेतु तत्काल प्रस्ताव दें।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग की बैठक में महापौर ने प्रकाश विभाग, वर्कशाप और फायर ब्रिगेड के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा प्रचलित कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि निगम की ओर से जो पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है उसके संचालन, संधारण को क्षैत्र की आवश्यकता के अनुरूप और बेहतर किया जाए। इसी के साथ ही किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर एक और पेट्रोल पम्प स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जाए।
महापौर ने उज्जैन शहर की आवश्यकता के दृष्टिगत एक सीएनजी स्टेशन स्थापित करने की कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। इसी के साथ ही निर्देशित किया कि विद्युत व्यय की बचत तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण से निगम किसी उपयुक्त स्थल पर सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की कार्यवाही करे। यह समस्त प्रस्ताव तत्काल सक्षम स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाएं।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान महापौर ने बन्द लाईटों पर चिन्ता व्यक्त की। आपने इसके कारणों पर समीक्षात्मक चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि जो लाईटें सामग्री की अनुपलब्धता के कारण बन्द हैं उनके लिये अपेक्षित सामग्री तत्काल क्रय की जाए और 15 से 30 दिवस की अवधि में समस्त बन्द लाईटों में नवीन सामग्री लगाई जाकर लाईटें चालू कराई जाएं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने वर्कशाप विभाग की समीक्षा के दौरान निगम के अपने वाहनों और किराए पर संचालित वाहनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर ने निर्देशित किया कि दो नवीन हाईड्रोलिक वाहन, कचरा कलेक्शन हेतु अपेक्षित नवीन वाहन तथा निगम अधिकारियों के लिये नवीन वाहन क्रय किए जाना प्रस्तावित करें, ताकि निगम को भारी वाहन किराए के खर्च से मुक्ति मिल सके तथा निगम के कार्यो में बेहतरी आ सके।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने गायों की रोटी कलेक्शन हेतु तथा निर्माल्य सामग्री कलेक्शन हेतु दो पृथक-पृथक वाहन अपेक्षित संसाधनों के साथ तैयार कर शहर में संचालित किये जाने के निर्देश दिये। आपने कहा कि इन वाहनों में गाने के बजाय पीतल की बड़ी घंटी लगवाई जाए जिससे कि आम नागरिकों को वाहनों के आगमन की जानकारी मिल सके।
वर्कशाप विभग में जो कर्मचारी पदस्थ हैं उनसे क्या-क्या कार्य लिये जा रहे है ? उनकी आवश्यकता तथा उपयोगीता उल्लेखित करते हुए एक सूचि मुझे उपलब्ध कराएं। वाहनों के संधारण और डीजल इत्यादि प्रदाय कार्य में मितव्ययिता से काम लें। जहां जितना आवश्यक हो उतना ही व्यय किया जाना चाहिए। वाहनों के अनावश्यक संचालन को सीमित किया जाना चाहिए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने फायर एनओसी पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सम्पूर्ण शहर में स्थित भवनों, होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कराया जा कर यह देखा जाए कि किन भवनों, प्रतिष्ठानों में फायर उपकरण अपेक्षित हैं ? सम्बंधित द्वारा एनओसी प्राप्त की है या नहीं ? इन सम्पूर्ण बिन्दुओं पर निरीक्षण करते हुए जनसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
विभाग प्रभरी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी से आपने कहा कि जो निर्देश बैठक में मेरे द्वारा दिये गए है आप उस अनुसार पालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग की बैठक में महापौर ने प्रकाश विभाग, वर्कशाप और फायर ब्रिगेड के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा प्रचलित कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि निगम की ओर से जो पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है उसके संचालन, संधारण को क्षैत्र की आवश्यकता के अनुरूप और बेहतर किया जाए। इसी के साथ ही किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर एक और पेट्रोल पम्प स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जाए।
महापौर ने उज्जैन शहर की आवश्यकता के दृष्टिगत एक सीएनजी स्टेशन स्थापित करने की कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। इसी के साथ ही निर्देशित किया कि विद्युत व्यय की बचत तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण से निगम किसी उपयुक्त स्थल पर सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की कार्यवाही करे। यह समस्त प्रस्ताव तत्काल सक्षम स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाएं।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान महापौर ने बन्द लाईटों पर चिन्ता व्यक्त की। आपने इसके कारणों पर समीक्षात्मक चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि जो लाईटें सामग्री की अनुपलब्धता के कारण बन्द हैं उनके लिये अपेक्षित सामग्री तत्काल क्रय की जाए और 15 से 30 दिवस की अवधि में समस्त बन्द लाईटों में नवीन सामग्री लगाई जाकर लाईटें चालू कराई जाएं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने वर्कशाप विभाग की समीक्षा के दौरान निगम के अपने वाहनों और किराए पर संचालित वाहनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर ने निर्देशित किया कि दो नवीन हाईड्रोलिक वाहन, कचरा कलेक्शन हेतु अपेक्षित नवीन वाहन तथा निगम अधिकारियों के लिये नवीन वाहन क्रय किए जाना प्रस्तावित करें, ताकि निगम को भारी वाहन किराए के खर्च से मुक्ति मिल सके तथा निगम के कार्यो में बेहतरी आ सके।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने गायों की रोटी कलेक्शन हेतु तथा निर्माल्य सामग्री कलेक्शन हेतु दो पृथक-पृथक वाहन अपेक्षित संसाधनों के साथ तैयार कर शहर में संचालित किये जाने के निर्देश दिये। आपने कहा कि इन वाहनों में गाने के बजाय पीतल की बड़ी घंटी लगवाई जाए जिससे कि आम नागरिकों को वाहनों के आगमन की जानकारी मिल सके।
वर्कशाप विभग में जो कर्मचारी पदस्थ हैं उनसे क्या-क्या कार्य लिये जा रहे है ? उनकी आवश्यकता तथा उपयोगीता उल्लेखित करते हुए एक सूचि मुझे उपलब्ध कराएं। वाहनों के संधारण और डीजल इत्यादि प्रदाय कार्य में मितव्ययिता से काम लें। जहां जितना आवश्यक हो उतना ही व्यय किया जाना चाहिए। वाहनों के अनावश्यक संचालन को सीमित किया जाना चाहिए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने फायर एनओसी पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सम्पूर्ण शहर में स्थित भवनों, होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कराया जा कर यह देखा जाए कि किन भवनों, प्रतिष्ठानों में फायर उपकरण अपेक्षित हैं ? सम्बंधित द्वारा एनओसी प्राप्त की है या नहीं ? इन सम्पूर्ण बिन्दुओं पर निरीक्षण करते हुए जनसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
विभाग प्रभरी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी से आपने कहा कि जो निर्देश बैठक में मेरे द्वारा दिये गए है आप उस अनुसार पालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।