top header advertisement
Home - उज्जैन << चतुर्थ समयमान वेतनमान की स्वीकृति 2 नवीन तहसीलों के सृजन की मंजूरी दूरसंचार सेवाओं में विस्तार के लिये दिशा-निर्देश 2023 का अनुमोदन मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

चतुर्थ समयमान वेतनमान की स्वीकृति 2 नवीन तहसीलों के सृजन की मंजूरी दूरसंचार सेवाओं में विस्तार के लिये दिशा-निर्देश 2023 का अनुमोदन मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय


उज्जैन 03 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिवस भोपाल
में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में राज्य शासन के सभी विभागों के समान संवर्गों के लिये
सुनिश्चित केरियर प्रोन्नयन योजना लागू करने की स्वीकृति दी गयी। इस निर्णय से प्रदेश के
शासकीय कर्मचारियों को 35 वर्ष अथवा अधिक अवधि की सेवा होने की स्थिति में दिनांक 01 जुलाई,
2023 से चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृत हो सकेगा। चतुर्थ समयमान वेतनमान के दिशा-निर्देश

जारी करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया। यह वेतनमान स्वीकृत करने पर शासन पर
अनुमानित व्यय भार 250 करोड़ रूपये आयेगा।

युवाओं को कला प्रशिक्षण फैलोशिप- 2023

मंत्रि-परिषद ने &quot;युवाओं को कला प्रशिक्षण फैलोशिप-2023&quot; देने का निर्णय लिया। परंपरागत
एवं जन-जातीय लोक कला को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के माध्यम से
प्रदेश के 1 हजार युवाओं को 3 महीने की अवधि के लिए 10 हजार रूपये की मानद फैलोशिप प्रदान
किए जाने की स्वीकृति दी गई। योजना में युवाओं को गायन, वादन, नृत्य, नाट्य, चित्र तथा शिल्प
आदि में से किसी एक कला का प्रशिक्षण 3 माह में दिया जाएगा।

Leave a reply