जिले में स्वीप गतिविधियां प्रारम्भ रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रारम्भ किया
उज्जैन 03 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर उज्जैन जिले में स्वीप
(सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन प्रोग्राम) गतिविधियां प्रारम्भ कर दी गई
हैं। इसके तहत गत दिवस जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय देव शर्मा
के मार्गदर्शन में स्वीप पार्टनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया एवं प्रशिक्षण में स्वीप पार्टनर्स को
किस तरह से वोटर्स एजुकेशन की गतिविधियां चलाना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी व अन्य अधिकारी मौजूद
थे। स्वीप गतिविधियों के विभिन्न तहसीलों में प्रचार रथ भी घुमाये जायेंगे।
दूसरी ओर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नवागत रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक
रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रारम्भ
कर दिया गया है। आज नागदा-खाचरौद क्षेत्र में एसडीएम व तहसीलदार द्वारा ग्राम पाड़ल्याकला
स्थित मतदान केन्द्र का, एसडीएम नागदा द्वारा विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के मतदान केन्द्र
76, 80 से लेकर 89, 90 से लेकर 98 तथा 112, 113, 114 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
गया। इसी तरह एसडीएम बड़नगर, खाचरौद, घट्टिया द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों
का निरीक्षण किया गया।