top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेम प्रसंग के चलते शिप्रा ब्रिज से कूदा युवक

प्रेम प्रसंग के चलते शिप्रा ब्रिज से कूदा युवक


बुधवार रात करीब 10 बजे रामघाट पुलिस चौकी को एक युवक के नृसिंह घाट पुल से नदी में कूदने की सूचना मिली थी। रात से ही होमगार्ड के जवान और एसडीआरएफ की टीम युवक का शव नदी में खोजने में जुटी है। रामघाट चौकी पर मौजूद युवक के परिजन अनुराग पंड्या ने बताया कि युवक का नाम यश पिता श्याम कुमार सिसोदिया उम्र 23 वर्ष निवासी ट्रेजर बाजार के सामने जवाहर नगर है। यश दवा बाजार में काम करता है। बुधवार को वह सुबह मेडिकल शॉप पर गया था। वहां से रोज रात 8 बजे घर पहुंच जाता था। कल जब वह देर तक नही आया तो उसकी बहन ने फोन लगाकर यश के नही आने की जानकारी पास में ही रहने वाले परिचितों को दी। सभी लोग उसे ढूंढ रहे थे। परिजनों ने नीलगंगा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।

Leave a reply