शहर के चामुंडा माता मंदिर के सामने आतंकवाद का पुतला जला कर नूंह में हुई घटना का विरोध किया गया
उज्जैन- नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। जिससे हरियाणा के कई इलाकों में तनाव की स्थिति बन गई थी। इसको लेकर उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर हिंदूवादी संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंक वाद का पुतला फुका। नूंह में हुई घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने नारेबाजी करते हुए बुधवार को शहर के चामुंडा माता मंदिर के सामने आतंकवाद का पुतला जला कर नूंह में हुई घटना का विरोध किया गया।